Hindi
Thursday 23rd of January 2025
0
نفر 0

इमाम अली (अ.स) के जन्म दिवस के उपलक्ष्य हज़रत रुक़य्यह(सकीना)(स.)के पवित्र रौज़े मे समारोह i

अंतर्राष्ट्रीय समूह: अमीरुल मोमनीन हज़रत अली (अ.स) का जयंती समारोह 24 मई को अइम्मऐ मासूमीन के चाहने वालों और मोहब्बत करने की उपस्थित के साथ हज़रत रुक़य्यह(सकीना)(स.)के पवित्र रौज़े सीरिया में आयोजित किया गया।

अंतर्राष्ट्रीय कुरान समाचार एजेंसी (IQNA) समाचार एजेंसी ब्रासा के हवाले से,यह समारोह हज़रत रुक़य्यह(सकीना)(स.) की ज़ियारत, व्याख्यान, और प्रार्थना व जलपान के साथ थी।

शहर नजफ़ और इमाम अली (अ.स)का रौज़ा भी आप के शुभ जन्म दिवस पर, Ahlul Bayt (अ.स)के हजारों चाहने वालों और अरब और गैर अरब तीर्थयात्रियों का मेज़बान था तथा इस अवसर पर आप के प्रेमियों ने इमाम अली की रौज़े पर उपस्थित होकर खुशी मनाई।

इसी क्रम में तीर्थयात्रियों की सहायता के लिऐ विशेष सुरक्षा योजनाऐं लागू की गई थीं और सुरक्षा बलों ने इस शहर को आने वाले सभी रास्तों को ब्यापक रूप से सुरक्षित कर रखा था।

अन्य रिपोर्टों के अनुसार, नजफ और करबला से शोक कारवां हजरत Zainab (स.) की पुण्यतिथि को जीवित करने के लिऐ इस शालीन महिला के रौज़ पहुंच चुके हैं और आज 26 मई को इस अवसर पर शोक मनाऐंगे।

इन इराक़ी तीर्थयात्रियों ने नजफ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रास्ते से सीरिया की यात्रा के लिऐ इराक को छोड़ दिया और 4 विमानों के साथ दमिश्क में प्रवेश किया है।


source : iqna.ir
0
0% (نفر 0)
 
نظر شما در مورد این مطلب ؟
 
امتیاز شما به این مطلب ؟
اشتراک گذاری در شبکه های اجتماعی:

latest article

सीरियाई सेना ने कंसबा क्षेत्र को ...
भारत अपने सामरिक भंडारों के लिए ...
आदम खोर नहीं, शेर खोर हैं यहां के ...
अब इस्राईलियों को नहीं लेना होगा ...
हिजबुल्लाह के महासचिव ने कल रात ...
तालेबान और आईएस आतंकवादियों के ...
व्हाइट हाउस के सामने फायरिंग
बैतुलमुक़द्दस की ज़ियारत हराम, ...
अपने बिछाये जाल में खुद ही फंस ...
हमें इस्लाम के शत्रुओं के दिलों ...

 
user comment