Hindi
Thursday 2nd of January 2025
0
نفر 0

फ्रांस में मुस्लिम विरोधी घटनाओं में 110 प्रतिशत बढ़ोत्तरी।

फ्रांस में मुस्लिम विरोधी घटनाओं में 110 प्रतिशत बढ़ोत्तरी।

एक मानवाधिकार संगठन ने कहा है कि फ्रांस में मुसलमानों के खिलाफ घटनाओं में 110 प्रतिशत बढ़ोत्तरी हुई है। रिपोर्ट के अनुसार इस्लामोफ़ोबिया के विरूद्ध राष्ट्रीय बेधशाला नामक एक मानवाधिकार संगठन ने कहा है कि फ्रांस में हालिया आतंकवादी हमले के बाद मुस्लिम विरोधी घटनाओं में 110 प्रतिशत बढ़ोत्तरी हुई है। उक्त संगठन का कहना है कि 7 जनवरी को पेरिस में हुए हमले के बाद अब तक फ्रांस में एक सौ से अधिक मुसलमान विरोधी घटनाएं उत्पन्न हुई हैं इन घटनाओं में धार्मिक स्थलों पर हमले, मुसलमानों को धमकी और मोहम्मद अलमक़ूली की हत्या शामिल है। मानवाधिकार संगठन के अध्यक्ष अब्दुल्लाह ज़करिया ने फ्रांस में रहते मुसलमानों के ख़िलाफ़ बढ़ती हिंसक और घृणास्पद या अपमानजनक घटनाओं की निंदा करते हुए कहा है कि यह स्थिति अस्वीकार्य है और हम संबंधित अधिकारियों से मांग करते हैं कि वह इस संबंध में प्रभावी कदम उठायें। इस बीच फ्रांस के राष्ट्रीय फिडरेशन फ़ॉर मुस्लिम के राष्ट्रपति मोहम्मद बिचारी ने इस संबंध में चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि तीन मूर्ख लड़कों की हरकतों पर पूरे धर्म को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज हम इस्लामो फ़ोबिया के तेज अधिकतम महसूस कर रहे हैं जो बेहद चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि फ्रांस में बाहेजाब मुसलमान औरतों, यहां तक कि बेहिजाब मुस्लिम महिलाओं पर भी हमले किए जा रहे हैं जबकि देश के राजनेता चुप्पी साधे बैठे हैं।


source : www.abna.ir
0
0% (نفر 0)
 
نظر شما در مورد این مطلب ؟
 
امتیاز شما به این مطلب ؟
اشتراک گذاری در شبکه های اجتماعی:

latest article

रोज़े की फज़ीलत और अहमियत के बारे ...
पवित्र रमज़ान भाग-1
पवित्र रमज़ान भाग-3
इमाम हुसैन का आन्दोलन-5
हिज़्बुल्लाह के संभावित जवाबी ...
अमेरिका तेल को एक राजनीतिक हथियार ...
फ़िलिस्तीन में इस्राईली जासूस ...
शैतान के ह़मले से बचाव
वो शमअ क्या बुझे...
अमेरिका में व्यापक स्तर पर जनता ...

 
user comment