अबनाः अमरीका के एटार्नी जनरल ने कहा है कि फ़र्गूसन ने एक अश्वेत किशोर पर एक श्वेत पुलिसकर्मी की फ़ायरिंग के बारे में होने वाली जांच से पता चलता है कि अफ़्रीक़ी मूल के अमरीकी नागरिकों के साथ योजनाबद्ध ढंग से भेदभाव किया जा रहा है।
एरिक होल्डर का यह बयान, अमरीका के विधि मंत्रालय द्वारा अश्वेत किशोर माइकल ब्राउन की हत्या के आरोप से डेरेन विल्सन नामक पुलिसकर्मी को मुक्त करने के तुरंत बाद सामने आया है। उन्होंने फ़र्गूसन के पुलिस विभाग पर ब्राउन की हत्या के स्थान मीसूरी में अत्यधिक विषाक्त वातावरण बनाने का आरोप लगाया है। 9 अगस्त 2014 को उक्त श्वेत पुलिस अधिकारी ने कई गोलियां मार कर निहत्थे ब्राउन की हत्या कर दी थी।
अमरीका के न्याय मंत्रालय ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें मीसूरी में रहने वाले अश्वेत नागरिकों को आतंकित व भयभीत करने के लिए पुलिस द्वारा अपनाई जाने वाली शैलियों का विस्तार से उल्लेख किया गया है। इनमें उन पर जुर्माना लगाना, ट्रेफ़िक चालान और हिंसा के अधिक प्रयोग इत्यादि की ओर संकेत किया जा सकता है। अमरीका के एटार्नी जनरल ने का है कि इस देश की पुलिस द्वारा मानवाधिकारों का बहुत अधिक हनन किया जाता है। उन्होंने कहा है कि हमने जो जांच कराई है उसके अनुसार फ़र्गूसन में हर स्तर पर पुलिस की ओर से अवैध क़दम उठाने और क़ानूनों के उल्लंघन का पता चलता है।
ईमेल
प्रिंट
source : abna