वेनेजुएला के राष्ट्रपति ने अमेरिकी सरकार पर एक बार फिर तेल को एक राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। रिपोर्ट के अनुसार वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मडोरो ने चीन, रूस और पांच ओपेक सदस्य देशों के सरकारी दौरे के बाद राजधानी कराकस में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा है कि अमेरिकी सरकार तेल को एक राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही है। राष्ट्रपति मडोरो ने रूस, ईरान और अपने देश का उल्लेख करते हुए कहा है कि अमेरिका अपने राजनीतिक उद्देश्यों के लिये तेल की गिरती कीमतों को इन देशों के विरूद्ध दबाव बढ़ाने के लिए इस्तेमाल कर रहा है। वेनेजुएला के राष्ट्रपति का यह बयान उस समय आया है जब विश्व बाजार में तेल की कीमतों में लगातार गिरावट देखने में आ रही है और पिछले साल जून से इसकी कीमत में 55 प्रतिशत गिरावट आई है।
source : www.abna.ir