अबनाः फ़िलिस्तीन के ग़ज़्जा पट्टी क्षेत्र में ख़तरनाक इस्राईली जासूस को गिरफ़तार कर लिया गया है।
फ़िलिस्तीन के सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि गिरफ़तार किए गए जासूस ने बहुत महत्वपूर्ण मामलों की स्वीकारोक्ति की है और उसने स्वीकार किया है कि वह ज़ायोनी शासन की अंतरिक सुरक्षा एजेंसी शाबाक के लिए काम करने वाले एक ख़तरनाक जासूस है।
गिरफ़तार किए गए जासूस ने बताया कि वह 15 साल से ज़ायोनी शासन के लिए जासूसी कर रहा है। वह अन्य जासूसों के लिए समन्वयक का काम करता था तथा इस्राईली उसके माध्यम से दूसरे जासूसों को पैसे पहुंचाता था।
पिछले ग़ज़्ज़ा युद्ध में उसे यह ज़िम्मेदारी सौंपी गई थी कि प्रतिरोधक संगठनों के कमांडरों ठिकानों और राकेट फ़ायर किए जाने के स्थानों की सूचना तेल अबीब को दे। इस जासूस की सूचना पर ज़ायोनी शासन ने ग़ज़्ज़ा पट्टी में दर्जनों घरों पर बम्बारी की।
source : www.abna.ir