रिपोर्ट के अनुसार वहाबी आतंकवादी गिरोह बोकोहराम एक सीमा गांव में 50 बच्चों समेत 80 लोगों का अपहरण किया है।
कैमरून के सूचना मंत्री ईसा शरोमाबाकारी ने पुष्टि की है कि बोकोहराम के हमले में जिसमें कई गांवों को निशाना बनाया गया था, 3 लोग मारे गए हैं। एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने कहा कि हमारी प्रारंभिक सूचना के अनुसार बोकोहराम ने 30 वयस्कों जिनमें से कई चरवाहे थे के अलावा 50 युवा लड़कों और लड़कियों का जिनकी उम्र 10 से 15 साल के बीच है, अपहरण किया है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा बोकोहराम ने 80 घरों को भी जला कर राख कर दिया है। गौरतलब है कि बोकोहराम जिसका अर्थ है पश्चिमी शिक्षा हराम है एक वहाबी आतंकवादी संगठन है कि नाइजीरिया में सरकार का तख़्ता पलटने के लिए सक्रिय हैं।
source : www.abna.ir