अबनाः ईरान के दक्षिण में इला बैतिल मुक़द्दस नामक सैन्य अभ्यास आरंभ हुआ है।
अबनाः ईरान के दक्षिण में इला बैतिल मुक़द्दस नामक सैन्य अभ्यास आरंभ हुआ है।
दक्षिणी ईरान के हुर्मुज़गान प्रांत में शुरू हुए इस दो दिवसीय सैन्य अभ्यास का उद्देश्य प्राकृतिक व अप्राकृतिक ख़तरों का मुक़ाबला करने की क्षमता बढ़ाना है। इस सैन्य अभ्यास में स्वयं सेवी सेना बसीज के पांच हज़ार से अधिक स्वयं सेवी भाग ले रहे हैं।
इसी प्रकार ईरान के उत्तर पूर्व में दक्षिणी ख़ुरासान प्रांत में भी स्वयं सेवी सेना की क्षमता व तैयारी के प्रदर्शन के लिए मुदाफ़ेआने विलायत नामक सैन्य अभ्यास आरंभ हुआ है। इस सैन्य अभ्यास में दक्षिणी ख़ुरासान प्रांत के ग्यारह ज़िलों के 38 हज़ार से अधिक स्वयं सेवी भाग ले रहे हैं। यह सैन्य अभ्यास भी दो दिन तक जारी रहेगा।
source : abna