Hindi
Friday 10th of January 2025
0
نفر 0

नजफ़े अशरफ़ में आईएसआईएल की आतंकी योजना विफल।

अबनाः नजफ़े अशरफ़ में आईएसआईएल की एक आतंकवादी योजना को विफल बना दिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार नजफ़े अशरफ़ की स्वंयसेवी मालिके अश्तर बटालियन के कमांडर सैयद अली अल्फ़य्याज़ ने इस शहर के पश्चिमी क्षेत्र में कुछ संदिग्ध गतिविधियों की खबर दी है। उन्होंने कहा कि नजफ़े अशरफ़ से 70 किलोमीटर की दूरी पर सऊदी अरब की सीमा पर आतंकवादियों द्वारा कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखने में आई हैं।
नजफ़े अशरफ़ में आईएसआईएल की आतंकी योजना विफल।

अबनाः नजफ़े अशरफ़ में आईएसआईएल की एक आतंकवादी योजना को विफल बना दिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार नजफ़े अशरफ़ की स्वंयसेवी मालिके अश्तर बटालियन के कमांडर सैयद अली अल्फ़य्याज़ ने इस शहर के पश्चिमी क्षेत्र में कुछ संदिग्ध गतिविधियों की खबर दी है।
उन्होंने कहा कि नजफ़े अशरफ़ से 70 किलोमीटर की दूरी पर सऊदी अरब की सीमा पर आतंकवादियों द्वारा कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखने में आई हैं।
उन्होंने कहा कि हमारी फ़ोर्सेज़ ने उन संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है और उन लोगों को आईएसआईएल आतंकवादी गिरोह की खुफिया शाखा का सदस्य बताया जा रहा है।
सैयद अली फ़य्याज़ ने इस गिरोह की गिरफ्तारी को नजफ़े अशरफ़ के एक वरिष्ठ अधिकारी के सहयोग द्वारा एक महत्वपूर्ण और अभूतपूर्व सफल गुप्त आप्रेशन बताया है।
उन्होंने कहा कि इस समूह का उद्देश्य नजफ़े अशरफ़ में दो बड़े आतंकवादी ऑप्रेशन के लिए आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराना था।


source : abna
0
0% (نفر 0)
 
نظر شما در مورد این مطلب ؟
 
امتیاز شما به این مطلب ؟
اشتراک گذاری در شبکه های اجتماعی:

latest article

इस्लाम दुश्मन शक्तियाँ ईरान को ...
आयतुल्लाह सीस्तानी के कार्यालय ...
यमन में बीस से अधिक ऐतिहासिक स्थल ...
नजफ़े अशरफ़ में आईएसआईएल की आतंकी ...
अमेरिका का रूस के विरुद्ध नए एटम ...
सआद हरीरी स्वयं अपनी बातों पर भी ...
बहरैन में शांतिपूर्ण ...
पेरिस में सैंकड़ों लोगों ने किया ...
रूस में "कुरान और आधुनिक विज्ञान" ...
अमेरिका और ब्रिटेन के हाथ बहरैनी ...

 
user comment