सूत्रों के अनुसार नियूक्लियर पोस्चर रिव्यु (एन पी आर) नामी पेंटाकून पॉलिसी में अमेरिकी सेना ने रूस के खिलाफ छोटे हथियार बनाने की राय रखी है।
अहलेबैत (अ )न्यूज़ एजेंसी अबनाः प्राप्त सूत्रों के अनुसार अमेरिकी सेना ने बड़े पैमाने पर रूस से निपटने के लिए नए एवं छोटे एटम बम बनाने पर विचार करना शुरू किया है।
सूत्रों के अनुसार नियूक्लियर पोस्चर रिव्यु (एन पी आर) नामी पेंटाकून पॉलिसी में अमेरिकी सेना ने रूस के विरुद्ध छोटे हथियार बनाने की राय रखी है।
अमेरिकी सेना ने कहा कि रूस यह समझता है कि अमेरिका के परमाणु हथियार बहुत बड़े हैं और विरोध करने के लिए कारगर नहीं है, अतः अमेरिकी सेना की को यह राय दी जाती है कि वह छोटे परमाणु हथियार बनाकर उसकी ग़लतफहमी को दूर कर दें।
उधर अमेरिकी उपरक्षामंत्री पैटरिक शैनहन नें वाशिंगटन में ब्रीफिंग के दौरान कहा कि उनके देश के परमाणु हथियारों ने अमेरिका को 70 साल के अधिक सुरक्षा दी है, और वह उसके अंत को बरदाश्त नहीं कर सकते।