यमन पर 26 मार्च से सऊदी अरब के जारी अतिक्रमण में अब तक 20 से ज़्यादा ऐतिहासिक स्थल तबाह हुए हैं। यमनी न्यूज़ एजेंसी सबा के अनुसार, यमन के संग्रहालयों व दुर्लभ वस्तुओं के संगठन ने शुक्रवार को एलान किया कि सऊदी अरब की हवाई बमबारी में 6 प्राचीन क़स्बे, 6 क़िले, 3 म्यूज़ियम, 2 मस्जिदें, 4 महल और 4 पुरानी दीवारें तबाह व बर्बाद हुयी हैं। ज्ञात रहे सऊदी सरकार अपने देश के भीतर भी पैग़म्बरे इस्लाम
यमन पर 26 मार्च से सऊदी अरब के जारी अतिक्रमण में अब तक 20 से ज़्यादा ऐतिहासिक स्थल तबाह हुए हैं।
यमनी न्यूज़ एजेंसी सबा के अनुसार, यमन के संग्रहालयों व दुर्लभ वस्तुओं के संगठन ने शुक्रवार को एलान किया कि सऊदी अरब की हवाई बमबारी में 6 प्राचीन क़स्बे, 6 क़िले, 3 म्यूज़ियम, 2 मस्जिदें, 4 महल और 4 पुरानी दीवारें तबाह व बर्बाद हुयी हैं।
ज्ञात रहे सऊदी सरकार अपने देश के भीतर भी पैग़म्बरे इस्लाम के पवित्र परिजनों के रौज़ों सहित अनेक धार्मिक स्थलों को ध्वस्त कर चुकी है।
इस संगठन के अनुसार, जो ऐतिहासिक स्थल व धरोहरें तबाह हुयी हैं वे यमन के केन्द्रीय शहर मआरिब, दक्षिणी बंदरगाही शहर अदन, दक्षिण-पश्चिमी शहर ज़ेल, पश्चिमोत्तरी यमन के सअदा और पश्चिमी बंदरगाही शहर हुदैदा और दक्षिणी यमन के तइज़, शब्वा और हज्जा शहरों में स्थित हैं। (MAQ/N)
source : irib