अबनाः इराक़ के रक्षामंत्री ख़ालिद अबीदी ने शुक्रवार की रात अपने बयान में कहा कि इराक में आईएसआईएल आतंकवादियों के एक महत्वपूर्ण केंद्र यानी तिकरित शहर के सभी रास्तों पर इराकी सेना और स्वयंसेवक बलों का कंट्रोल हो गया है। लेकिन शहर के मार्गों में आतंकवादियों द्वारा जगह जगह बम स्थापित किए जाने के कारण इराकी सेना सावधानी से आगे बढ़ रही है।
उत्तरी इराक़ में सलाहुद्दीन प्रांत को आईएसआईएल के कब्जे से मुक्त कराने की कार्रवाई में लगभग तीस हजार सैनिक और स्वंयसेवक बल शामिल हैं। यह प्रक्रिया पिछले दो सप्ताह से जारी है और अब तक इस प्रांत के अधिकांश क्षेत्र इराकी सेना के कंट्रोल में आ चुके हैं।
इराक़ के विभिन्न क्षेत्रों में तकफ़ीरी आतंकवादी गिरोह आईएसआईएल के खिलाफ़ इराकी सेना और स्वंयसेवी बलों के हमलों में आईएसआईएल की लगातार हार के कारण, आईएसआईएल के सरगनाओं ने अपने उन आतंकवादियों के खिलाफ जो लड़ाई का मैदान छोड़ कर भाग रहे हैं सख्त कदम उठाते शुक्रवार को मूसेल में अपने ही चार साथियों का सिर काट डाला।
आईएसआईएल ने पिछले कुछ दिनों के दौरान अपने बहुत से साथियों को युद्ध के मैदान से भागने के कारण गोली मार कर मार डाला है। इराक़ के एक स्थानीय माध्यम ने कहा है कि आईएसआईएल आतंकवादी गुट, मूसेल के नागरिकों को शहर से बाहर जाने की अनुमति नहीं दे रहा है आईएसआईएल तत्व, नागरिकों को इराकी सेना के हमलों के मुकाबले में मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं।
source : abna