अबनाः सऊदी अरब का यमन की विरूद्ध बर्बरता और आपराधिक व क्रूर हवाई हमलों का सिलसिला जारी है सऊदी जंगी जहाजों के ताजा हमलों में दूध के दो कारखानों को निशाना बनाया है जिसके परिणाम स्वरूप 35 लोग शहीद और 85 लोग घायल हो गए हैं। उधर संयुक्त राष्ट्र की बच्चों की संस्था यूनेसफ ने घोषणा की है कि यमन में सऊदी अरब के आपराधिक और क्रूर हवाई हमलों में अब तक 62 यमनी बच्चे शहीद हो चुके हैं।
ग़ौरतलब है यमन की जनता के खिलाफ सऊदी अरब ने गुरुवार से क्रूर और बर्बर हमलों का सिलसिला जारी रखा हुआ है जिसमें अब तक सैकड़ों लोग शहीद और घायल हो चुके है, शहीदों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। सऊदी अरब के बर्बर और क्रूर हमलों में पाकिस्तान, मिस्र और सूडान के अलावा दस देश भी भाग ले रहे हैं और सऊदी करेंसी की लालच में यमन के बेगुनाह बच्चों के खून में हाथ रंगीन कर रहे हैं।
यमन में सऊदी अरब के तानाशाह राजा अबू जहल और अबू लहब के रास्ते पर अग्रसर है। सऊदी अरब की सरकार का इस्लाम से कोई संबंध नहीं है, आले सऊद अबू जहल, अबू लहब, क़ुरैश के काफ़िरों और बड़े शैतान अमेरिका के रास्ते पर अग्रसर हैं और अमेरिका समर्थक सरकारों का उसे समर्थन प्राप्त है।
source : abna