लेबनान के हिज़्बुल्लाह संगठन ने यमन पर सऊदी अरब के हमलों को बंद किए जाने की मांग की है।
हिज़्बुल्लाह के महासचिव सैयद हसन नस्रुल्लाह ने सोमवार की शाम, सऊदी अरब के नेतृत्व में यमन पर किए जा रहे हमलों को तत्काल रोके जाने की मांग करते हुए कहा है कि सऊदी अरब, यमन पर क़ब्ज़ा करना चाहता है। उन्होंने सीरिया के अलअख़बारिया टीवी चैनल से बात करते हुए कहा सऊदी शासन और उसके पश्चिमी व क्षेत्रीय घटक, यमन पर अपने पाश्विक हमलों के बावजूद अपने लक्ष्य प्राप्त नहीं कर सके हैं। उन्होंने कहा कि यदि यमन, सऊदी अरब के नियंत्रण से निकल जाए तो अमरीका के नियंत्रण से भी निकल जाएगा और अमरीकी किस प्रकार यमन की अनदेखी कर सकता है?
हसन नस्रुल्लाह ने कहा कि रियाज़ को यमन पर अपने हमले बंद करके इस देश के संघर्षरत पक्षों को अंतर्राष्ट्रीय निरीक्षण में वार्ता करने की अनुमति देनी चाहिए। उन्होंने बल देकर कहा कि सऊदी अरब को भारी पराजय का सामना करना पड़ेगा क्योंकि यमन की जनता पूरी दृढ़ता के साथ उसके सामने डटी हुई है। लेबनान के हिज़्बुल्लाह संगठन के महासचिव ने कहा कि सऊदी अरब ने अलक़ाएदा और आईएसआईएल जैसे आतंकी गुटों के प्रति अपने समर्थन को स्पष्ट कर दिया है जबकि ये गुट स्वयं उसके लिए भी ख़तरा हैं। (HN)
source : hindi.irib.ir