उत्तरी इराक़ के तिकरीत नगर को तकफ़ीरी आतंकियों से मुक्त कराने के बाद इन नगर में बारह सार्वजनिक क़ब्रों की खुदाई का काम आरंभ कर दिया गया है।
उत्तरी इराक़ के तिकरीत नगर को तकफ़ीरी आतंकियों से मुक्त कराने के बाद इन नगर में बारह सार्वजनिक क़ब्रों की खुदाई का काम आरंभ कर दिया गया है।
प्राप्त सूचना के अनुसार इस बात की संभावना है कि इन क़ब्रों में सलाहुद्दीन प्रांत के तिकरीत नगर की स्पाइकर हवाई छावनी में आईएसआईएल के आतंकियों के हाथों मारे गए 1700 कैडिटों के शव मौजूद हों।
11 से 15 जून 2014 के बीच स्पाइकर छावनी में आतंकियों ने सैन्य शिक्षा ग्रहण करने वाले 1700 लोगों का सामूहिक रूप से जनसंहार कर दिया था। इस आतंकी गुट ने इस जनसंहार की वीडियो फ़िल्में भी जारी की थीं जिनसे पूरी दुनिया सकते में रह गई थी।
इराक़ की स्पाइकर छावनी जनसंहार में मारे जाने वालों के परिजनों ने, शवों की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट कराए जाने की मांग की है। (HN)
source : hindi.irib.ir