Hindi
Tuesday 26th of November 2024
0
نفر 0

यमन पर आले सऊद और उसके पिट्ठुओं के बर्बर हमले जारी।

अबनाः रिपोर्ट के अनुसार यमन के निहत्थे लोगों पर आले सऊद और उसके सहयोगियों की आक्रामकता में छह हजार से अधिक निर्दोष लोग शहीद व घायल हुए हैं लेकिन इसके बावजूद यमन पर अतिक्रमण जारी है।
यमन पर आले सऊद और उसके पिट्ठुओं के बर्बर हमले जारी।

अबनाः  रिपोर्ट के अनुसार यमन के निहत्थे लोगों पर आले सऊद और उसके सहयोगियों की आक्रामकता में छह हजार से अधिक निर्दोष लोग शहीद व घायल हुए हैं लेकिन इसके बावजूद यमन पर अतिक्रमण जारी है।
यमन की राजधानी सनआ के अलवह्दा क्षेत्र में बच्चों ने विरोध प्रदर्शन कर आले सऊद के अमानवीय अपराधों की निंदा की। यमनी बच्चों का यह जुलूस, संयुक्त राष्ट्र कार्यालय तक पहुंच कर समाप्त हुआ।
यमन के बच्चों ने अमेरिका और सऊदी अरब के खिलाफ नारे लगाए। इन मज़लूम बच्चों ने यमन पर आले सऊद के अत्याचारों पर अरब देशों की चुप्पी की निंदा की।
उधर यमन के पश्चिमी प्रांत अलहदीदा की जनता ने भी विशाल प्रदर्शन कर आले सऊद की आपराधिक कार्यवाहियों की निंदा की
गौरतलब है कि आले सऊद की आक्रामकता में अब तक दो हजार से अधिक यमन निवासी, शहीद हो चुके हैं। इस बीच अरब देशों में चार हजार सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर यमनी जनता के समर्थन और उसके साथ एकजुटता की अपील की है।
लेबनान, यमन, अल्जीरिया, मिस्र, ट्यूनीशिया, और इराक में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने यमन राष्ट्र के साथ सोशल मीडिया पर एकजुटता का आह्वान किया है। उधर वैश्विक स्तर पर यमन पर आले सऊद के हमलों की निंदा के बावजूद, आले सऊद और उसके पिट्ठू देशों के हमले जारी हैं और आले सऊद के विमान, बदस्तूर यमन के बुनियादी प्रतिष्ठानों और आवासीय क्षेत्रों पर हमले कर रहे हैं।
गौरतलब है कि आले सऊद के आक्रामक विमानों ने मंगलवार के दिन अदन और सादह में लोहे के कारखाने, बिजली घर तथा पाली टेकनिक और पासपोर्ट कार्यालय को निशाना बनाया। आले सऊद के विमानों ने यमन के दक्षिणी क्षेत्र शबवह में कुछ नागरिक आवासों को अपनी आक्रामकता का निशाना बनाया।
सोमवार को आले सऊद के आक्रामक विमानों ने मआरब पर लड़कियों के एक स्कूल पर बर्बर हमला किया था जिसमें तीन लड़कियां शहीद और कई घायल हो गई थीं।
यमन की सशस्त्र सेना के प्रवक्ता ने मंगलवार को घोषणा की थी कि आले सऊद और उसके पिट्ठुओं के हमलों में 2571 लोग शहीद हुए हैं जिनमें तीन 381 बच्चे और 214 महिलाएँ हैं यमन पर आले सऊद के बर्बर आक्रमण में 3897 लोग घायल भी हुए हैं।


source : abna
0
0% (نفر 0)
 
نظر شما در مورد این مطلب ؟
 
امتیاز شما به این مطلب ؟
اشتراک گذاری در شبکه های اجتماعی:

latest article

इराक़ में सऊदी राजदूत की भड़काऊ ...
अल-अवामिया के शियों के विरूद्ध ...
ज़ुल्फ़ेक़ार मिसाईल ने उड़ाई ...
आईएस ने दिया शिया, सुन्नी उल्मा के ...
इमामैन अस्करीयैन(अ.स)के मर्क़द को ...
बग़दाद में शॉपिंग सेंटर के पास 2 ...
मुसलमानों की बढ़ती जनसंख्या पर ...
भाजपा विधायक ने फिर उगला ज़हर, ...
बरेलवी उल्मा ने सलमान नदवी को ...
सऊदी अरब की आले सऊद सरकार ने एक और ...

 
user comment