सऊदी गृह मंत्रालय ने इस देश के तेल प्रतिष्ठानों सहित संवेदनशील केन्द्रों पर संभावित हमले के ख़तरे के दृष्टिगत इस देश के सुरक्षा बलों से अलर्ट रहने के लिए आदेश जारी किया है।
सऊदी अरब के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता मंसूर तुर्की के हवाले से रोयटर्ज़ के अनुसार, अरामको तेल कंपनी के प्रतिष्ठानों पर संभावित हमले से संबंधित जानकारी मिलने के बाद सऊदी सुरक्षा बलों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। कुछ दिन पहले सऊदी पुलिस ने एक सऊदी नागरिक को इस देश के एक नागरिक को दो पुलिस अफ़सरों की हत्या और फ़ायरिंग के आरोप में गिरफ़्तार किया था। इस व्यक्ति पर रियाज़ में दो अलग-अलग घटनाओं में इन दो पुलिस अफ़सरों की हत्या के अलावा दो अन्य लोगों को घायल करने का आरोप है।
पिछले शनिवार को भी रोयटर्ज़ ने एक रिपोर्ट में बताया था कि सऊदी सुरक्षा बल इस देश के सरकारी केन्द्रों पर संभावित हमले के डर से लोगों और उनके सामान की तलाशी ले रहे हैं। (MAQ/N)
source : abna