अबनाः दक्षिणी सऊदी अरब में सऊदी सैनिकों और यमनी क़बायली फ़ोर्सेज़ के बीच झड़प में कम से कम 4 सऊदी सैनिक मारे गए और 20 अन्य घायल हुए हैं।
यमन की अरबी भाषी न्यूज़ एजेंसी वतन के अनुसार, यह झड़प शनिवार को सुबह ज़हरान क्षेत्र में हुयी। इस झड़प में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
यमन पर सऊदी अरब के अतिक्रमणकारी हमले के जवाब में पिछले हफ़्ते यमन के उत्तरी सीमावर्ती शहर सअदा से क़रीब सऊदी अरब की अलमिनारा सैन्य छावनी पर तख़्या क़बीले के हमले में दसियों सऊदी सैनिक मारे गए और अनेक सैनिकों को तख़्या क़बीले के लोगों ने गिरफ़्तार कर लिया।
शनिवार की एक और घटना में सऊदी सेना ने यमन के सअदा प्रांत के पहाड़ी इलाक़े अलअज़्द पर भारी तोपों से गोलाबारी की। शनिवार को ही सऊदी युद्धक विमानों ने पूर्वी यमन के मआरिब प्रांत के उत्तरी शहर मआरिब में अलमास सैन्य छावनी पर हमला किया।
उधर संयुक्त राष्ट्र संघ ने यमन में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए हर दिन कुछ घंटों के संघर्ष विराम की अपील की है।
source : abna