कृपया प्रतीक्षा करें

अमरीका ने सीरियाई विद्रोहियों की ट्रेनिंग फिर शुरु की

अमरीका ने सीरिया के सशस्त्र विद्रोहियों को ट्रेनिंग देने का काम पुनः आरंभ कर दिया है। यह ट्रेनिंग, हालिया दिनों में सऊदी अरब और अम

अमरीका ने सीरिया के सशस्त्र विद्रोहियों को ट्रेनिंग देने का काम पुनः आरंभ कर दिया है। यह ट्रेनिंग, हालिया दिनों में सऊदी अरब और अमरीका के मध्य हुई एक सहमति के बाद आरंभ हुई है।
जार्डन में अमरीकी द्वारा सीरियाई विद्रोहियों की ट्रेनिंग आरंभ होने के साथ ही तुर्की में मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अन्करा और रियाज़ ने सीरियाई विद्रोहियों की संयुक्त सहायता पर सहमति प्रकट की है। रायटर ने गुरुवार अमरीकी सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि अमरीकी सेना ने सीरियाई सरकार के विरोधियों को ट्रेनिंग देना आरंभ कर दी है। इन सूत्रों के अनुसार फिलहाल यह ट्रेनिंग जार्डन में दी जा रही है और जल्दी ही विद्रोहियों के प्रशिक्षण का काम तुर्की में भी आरंभ हो जाएगा। अमरीकी राष्ट्रपति बाराका ओबामा ने पिछले वर्ष घोषणा की थी कि वह आईएसआईएल को खत्म करने के लिए मध्यमार्गी व अच्छ सीरियाई विद्रोहियों को ट्रेनिंग देने की योजना रखते हैं और इस योजना के अंतर्गत 15000 लोगों को ट्रेनिंग दी जाएगी। हालांकि इन 15000 लोगों की ट्रेनिंग का उद्देश्य आईएसआईएल से मुकाबला बताया गया है किंतु अमरीकी अधिकारियों का कहना है कि इस का मुख्य उद्देश्य सीरिया में बश्शार असद की सरकार को गिराने के लिए एक ताक़तवर सेना का गठन है। रायटर के अनुसार अमरीकी अधिकारियों ने विद्रोहियों को ट्रेनिंग के आरंभ के बारे में कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया है।

स्रोत :
टैग :
उपयोगकर्ता टिप्पणियाँ (0)
टिप्पणी भेजें