अफ़ग़ानिस्तान की सेना और पुलिस ने विभिन्न कार्यवाहियों के दौरान 200 से अधिक तालेबान को हताहत और घायल कर दिया।
इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार अफ़ग़ानिस्तान के गृहमंत्रालय ने रविवार को अपने बयान में कहा है कि कुनड़, नंगरहार, बग़लान, क़ुंदूज़, फ़ारयाब, बदख़शां, सरपुल, जूज़जान, क़ंधार, ज़ाबुल, उरुज़गान, लूगर, ग़ज़नी, पक्तिया, हेरात और बादग़ीस प्रांतों में सुरक्षाबलों की कार्यवाहियों में 51 तालेबान मारे गए और 15 घायल हो गए।
दूसरी ओर अफ़ग़ानिस्तान के रक्षामंत्रालय ने भी एक बयान जारी करके घोषणा की है कि पिछले 24 घण्टों के दौरान सेना और सुरक्षाबलों की कार्यवाहियों में 73 तालेबान मारे गए जबकि 62 घायल हो गए। इस बयान के अनुसार तालेबान के विरुद्ध इन कार्यवाहियों में सेना ने बड़ी संख्या में तालेबान के हथियार और गोला-बारूद ज़ब्त किया जबकि सेना ने सड़क के किनारे लगे दसियों बमों को निष्क्रिय बना दिया। ज्ञात रहे कि अफ़ग़ानिस्तान की सेना ने हाल ही में इस देश के कुछ प्रांतों से तालेबान को खदेड़ने के लिए अभियान आरंभ किया है जो अब भी जारी है।
source : abna