ज़ायोनी शासन की संस्कृति व खेलमंत्री ने कहा है कि उनका मंत्रालय तेल अवीव से बैतुल मुक़द्दस स्थानांतरित कर दिया जाएगा।
मीरी रीगेव ने ज़ायोनी शासन के संस्कृति एवं खेलमंत्रालय का क़लमदान संभालने के बाद पहली कार्यवाही के अन्तर्गत इस मंत्रालय को तेल अवीव से बैतुल मुक़द्दस स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय, बैतुल मुक़द्दस के यहूदीकरण के षड्यंत्र को क्रियान्वित करने के अन्तर्गत लिया गया है।
वर्तमान समय में ज़ायोनी शासन के प्रधानमंत्री का कार्यालय और कई अन्य मंत्रालय, अतिग्रहित बैतुल मुक़द्दस में ही स्थित हैं। ज़ायोनी शासन, बैतुल मुक़द्दस को कूटनीतिक गतिविधियों का केन्द्र बनाने की चाल के अन्तर्गत मंत्रालयों को इस नगर में स्थानांतरित कर रहा है।
ज़ायोनी शासन की ओर से यह कार्यवाही ऐसी स्थिति में की जा रही है कि जब यूरोपीय संघ के सदस्य देशों सहित कई देश, अतिग्रहित बैतुल मुक़द्दस को ज़ायोनी शासन की राजधानी मानने के लिए तैयार नहीं हैं। यह देश बैतुल मुक़द्दस के यहूदीकरण के अन्तर्गत की जाने वाली कार्यवाहियों का विरोध करते हैं।
source : abna