सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने यमन के विभिन्न क्षेत्रों पर पुनः बमबारी की है। युद्धक विमानों ने यमन के दक्षिणी प्रांत इब्ब के नक़ील समारा क्षेत्र में मंगलवार को बमबारी की। इस सऊदी बमबारी में कई लोग हताहत और घायल हुए। उधर यमन के उत्तर में सअदा प्रांत में भी

सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने यमन के विभिन्न क्षेत्रों पर पुनः बमबारी की है।
युद्धक विमानों ने यमन के दक्षिणी प्रांत इब्ब के नक़ील समारा क्षेत्र में मंगलवार को बमबारी की। इस सऊदी बमबारी में कई लोग हताहत और घायल हुए। उधर यमन के उत्तर में सअदा प्रांत में भी सऊदी विमानों ने आले सैफ़ी क्षेत्र में बमबारी करके कई लोगों को घायल और हताहत कर दिया। अपने हमलों को जारी रखते हुए सऊदी युद्धक विमानों ने मंगलवार को सिंजान नगर के बैतुल अहमर नगर में भी भारी बमबारी की।
ज्ञात रहे कि सऊदी अरब के युद्धक विमान 26 मार्च से यमन पर लगातार हमले कर रहे हैं।
source : abna