इराक़ के पवित्र नगर नजफ़ के इमाम जुमा ने कहा है कि अलअंबार प्रांत पर आतंकी संगठन आईएसआईएल का क़ब्ज़ा उसकी शक्ति के कारण नहीं बल्कि कुछ सुरक्षाकर्मियों के विश्वासघात के कारण हुआ है।
इमाम जुमा सदरुद्दीन क़ुबान्जी ने कहा कि 12 हज़ार पुलिसकर्मी अपने हथियार फेंककर मोर्चों से भाग निकले थे जिसके कारण आतंकी संगठन ने आसानी से क़ब्ज़ा कर लिया। उन्होंने कहा कि रोमादी शहर पर आतंकियों का क़ब्ज़ा एसा विषय है जिससे पाठ लेने और राजनैतिक मतभेदों को भुलाकर आगे बढ़ने की ज़रूरत है।
ज्ञात रहे कि हालिया कुछ दिनों के दौरान आतंकी संगठन ने रोमादी नगर पर क़ब्ज़ा कर लिया और दूसरे क्षेत्रों में अनेक लोगों की हत्या कर दी जिसके बाद बड़ी संख्या में शरणार्थी, राजधानी ब़गदाद की ओर भागने पर विवश हो गए।
इसी बीच इराक़ के दियाली प्रांत में स्वयंसेवी बल ने घोषणा कर दी है कि वह अलअंबार प्रांत को आतंकियों से छुड़ाने के लिए व्यापक रूप से तैयारी की जाए। स्वयंसेवी बल के एक अधिकारी महमूद जस्साम ने कहा कि दियाली प्रांत में स्वयंसेवी बल ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है।
source : irib.ir