कृपया प्रतीक्षा करें

तालिबान के साथ झड़प मे आईएसआईएल के 15 आतंकी ढ़ेर

अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान और आईएसआईएल के बीच मुठभेड़ में आईएसआईएल के 15 आतंकवादी मारे गए। पश्चिमी अफ़ग़ानिस्तान के फ़राह प्रांत में अफ़ग़ान सेना के प्रवक्ता हनीफ़ रज़ाई ने सोमवार को तालेबान और आईएसआईएल के बीच झड़प की ख़बर देते हुए बताया कि इस प्रांत में आईएसआईएल और तालेबान के बीच हुई गोलोबारी के

अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान और आईएसआईएल के बीच मुठभेड़ में आईएसआईएल के 15 आतंकवादी मारे गए।
पश्चिमी अफ़ग़ानिस्तान के फ़राह प्रांत में अफ़ग़ान सेना के प्रवक्ता हनीफ़ रज़ाई ने सोमवार को तालेबान और आईएसआईएल के बीच झड़प की ख़बर देते हुए बताया कि इस प्रांत में आईएसआईएल और तालेबान के बीच हुई गोलोबारी के दौरान 15 तालेबान मारे गए और आईएसआईएल के 12 से अघिक आतंकियों को बंदी भी बना लिया है। उनके अनुसार यह झड़प रविवार की रात उस समय शुरू हुयी जब तालेबान ने आईएसआईएल के आतंकियों को घेरे में लेकर उनसे इस प्रांत से बाहर जाने के लिए कहा। रिपोर्ट मिलने तक दोनों गुटों के बीच झड़प जारी थी जिसके चलते मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
इससे पहले अफ़ग़ान मीडिया सूत्रों ने हेलमंद प्रांत के पुलिस प्रमुख नबी जान मुल्लाख़ैल के हवाले से बताया था कि आतकंवादी गुट आईएसआईएल और तालेबान ने अफ़ग़ानिस्तान में एक दूसरे के ख़िलाफ़ जंग का एलान किया है।
इससे पहले ग़ज़्नी के राज्यपाल अली रामीन हेदायत ने भी बताया था कि आईएसआईएल आतंकवादी पांच शीया मुसमलानों का सिर काट चुके है। ज्ञात रहे कि इराक़ और सीरिया में आईएसआईएल अपने नियंत्रण वाले इलाक़ों के सभी फ़िरक़ो के ख़िलाफ़ ऐसे घिनौने अपराध कर रहा है जिन्हें देख कर मानवता का सिर शर्म से झुक जाए।

स्रोत :
टैग :
उपयोगकर्ता टिप्पणियाँ (0)
टिप्पणी भेजें