मिस्र की सेना, ग़ज़्ज़ा पट्टी से लगी सीमा पर हज़ारों घर नष्ट कर रही है।
समा समाचार एजेन्सी के अनुसार मिस्र की सेना, पवित्र रमज़ान के बाद अस्सफ़ा, इमाम अली और अलअहराश क्षेत्रों में दस हज़ार घरों को नष्ट कर देगी ताकि वहां पर बफ़रज़ोन की स्थापना की जा सके।
इस सूत्र के अनुसार मिस्र की सेना ने इन दस हज़ार घर के मालिकों से कह दिया है कि वे रमज़ान के अंत तक अपने घरों को छोड़कर चले जाएं।
समा समाचार एजेन्सी का कहना है कि मिस्र की सेना ने ग़ज़्ज़ा से मिलने वाली अपनी सीमा पर अब तक एक किलोमीटर का बफर ज़ोन बनाया है। सेना अन्य दस हज़ार घरों को नष्ट करके बफ़रज़ोन को डेढ़ किलोमीटर तक फैलाना चाहती है।
जानकारों का कहना है कि मिस्र की सेना बफ़रज़ोन को बढ़ाकर 5 किलोमीटर तक करना चाहती है। इस प्रकार वह इस्राईली अतिग्रहण का शिकार फ़िलिस्तीनियों को बाहरी संसार से वंचित करना चाहता है।
दूसरी ओर मिस्र के सुरक्षाबलों ने एक अभियान के दौरान सीना प्रायद्वीप में 8 आतंकवादियों को मार गिराया। यह कार्यवाही, सीना मरूस्थल के उत्तर में शेख़ ज़ुवैद क्षेत्र में की गई।
अंसारे बैतुल मुक़द्दस नामक गुट ने हाल ही में अपना नाम विलायते सीना कर लिया है। इस गुट ने आईएसआईएल ने बैअत कर ली और वह मिस्र की सेना के साथ संघर्षरत हैं।
उल्लेखनीय है कि सीना प्रायद्वीप में आपातकालीन की घोषणा के बावजूद अक्तूबर सन 2014 से आतंकवादी गुटों और मिस्र की सेना के बीच झड़पें होती रहती हैं। (QR)
source : irib.ir