म्यांमार में घुसकर उग्रवादियों के ख़िलाफ़ भारतीय सेना के अभियान से जहां भारत के हौसले बुलंद हैं, वहीं पाकिस्तान ने चेतावनी दी है कि पाकिस्तान, म्यांमार नहीं हैं।
म्यांमार अभियान को ‘बदली सोच’का परिचायक बताते हुए भारतीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने पाकिस्तानी गृह मंत्री चौधरी निसार अली ख़ान के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि जो लोग भारत के नए रुख़ से भयभीत हैं, उन्होंने प्रतिक्रिया व्यक्त करनी शुरू कर दी है।
हालांकि भारतीय रक्षा मंत्री ने म्यांमार में सैन्य अभियान के संबंध में पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर देने से मना कर दिया।
इससे पहले भारत के सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने म्यांमार में सैन्य अभियान के बाद पाकिस्तान में भी इसी प्रकार की कार्यवाई की धमकी दी थी।
राठौर के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए निसार अली ख़ान ने बुधवार को कहा था, भारत यह अच्छी तरह समझ ले कि पाकिस्तान, म्यांमार नहीं है। साथ ही उन्होंने भारत को चेतावनी देते हुए कहा था कि उनका देश इस धमकी के आगे नहीं झुकेगा और भारत इस तरह का सपना देख छोड़ दे।
उल्लेखनीय है कि भारतीय सेना ने म्यांमार सरकार के सहयोग से सीमापार अभियान में कम से कम दर्जनों उग्रवादियों को मार गिराने का दावा किया है, जिनके बारे में समझा जाता है कि वे 4 जून को भारतीय सैनिकों पर घात लगाकर किए गए हमले में शामिल थे। चार जून को किए गए इस हमले में 18 सैनिक मारे गए थे।
इस बीच, पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ ने भारत को कड़ी चेतावनी दी है।
मुशर्रफ ने भारत को चेताते हुए कहा है कि पाकिस्तान ने एटम बम शब ए बारात पर फोड़ने के लिए नहीं रखे हैं. msm
source : irib.ir