बहरैन और कुवैत के शीया और सुन्नी मुसलमानों ने तकफ़ीरी और आतंकी गुटों की मतभेद फैलाने की कार्यवाही के जवाब में मिलकर जुमे की नमाज़ अदा की है।
फ़्रांस प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार बहरैन के सुन्नी और शीया मुसलमानों ने शुक्रवार को राजधानी मनामा के निकट शीया आबादी वाले क्षेत्र “आली” में स्थित एक मस्जिद में मिलकर नमाज़े जुमा अदा की। इससे पूर्व बहरैन के राष्ट्रीय एकता संगठन ने कहा था कि शीया और सुन्नी मुसलमान मिलकर नमाज़े जुमा पढ़ेंगे। बहरैन में शीया और सुन्नी मुसलमानों ने सऊदी अरब और कुवैत में शीया मुसलमानों की मस्जिदों पर होने वाले आतंकी हमलों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए तकफ़ीरियों की मतभेद फैलाने वाली कार्यवाहियों के जवाब में मिलकर जुमे की नमाज़ अदा की।
उधर कुवैत के सुन्नी और शीया मुसलमानों ने भी आतंकवाद का मुक़ाबला करने के लिए राष्ट्रीय एकता पर बल देते हुए इस सप्ताह की नमाज़े जुमा एक दूसरे के साथ अदा की। इस अवसर पर कुवैत के सुरक्षाबलों ने भी मस्जिदों के भीतर और बाहर से सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए। रिपोर्ट के अनुसार कुवैत की चौदह सौ मस्जिदों में शीया और सुन्नी मुसलमानों ने जुमे की नमाज़ एक साथ अदा की। इस अवसर पर शीया और सुन्नी नमाज़ियों ने एकता और एकजुट होकर आतंकवाद से मुक़ाबले की आवश्यकता पर बल दिया। ज्ञात रहे कि आतंकी गुट आईएसआईएल ने सऊदी अरब और कुवैत में शीया मुसलमानों की मस्जिदों पर आतंकी हमलों की ज़िम्मेदारी स्वीकार की है और उसने घोषणा की है कि अगला हमला बहरैन में होगा।
source : abna