Hindi
Saturday 23rd of September 2023
0
نفر 0

अमरीकी सेना में भारी छंटनी, 60, हज़ार की होगी कटौती

अमरीकी सैन्य सूत्रों के मुताबिक़, पेंटागन अगले दो साल के भीतर अमरीकी सेना में लगभग 60 हज़ार सैनिकों और कर्मचारियों की कटौती की योजना बना रहा है। रक्षा ख़र्चों कटौती की इस मुहिम के तहत 40 हज़ार सैनिकों के अलावा, सेना के 17 हज़ार ऐसे कर्मचारियों की भी छंटनी होगी जो असैन्य कामों में लगे हैं।
अमरीकी सेना में भारी छंटनी, 60, हज़ार की होगी कटौती

अमरीकी सैन्य सूत्रों के मुताबिक़, पेंटागन अगले दो साल के भीतर अमरीकी सेना में लगभग 60 हज़ार सैनिकों और कर्मचारियों की कटौती की योजना बना रहा है।
 
 
 
रक्षा ख़र्चों कटौती की इस मुहिम के तहत 40 हज़ार सैनिकों के अलावा, सेना के 17 हज़ार ऐसे कर्मचारियों की भी छंटनी होगी जो असैन्य कामों में लगे हैं।
 
 
 
अमरीकी अख़बार यूएएस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक़, कटौती से जुड़ी इस योजना की घोषणा इसी हफ़्ते हो सकती है जिसके बाद 2017 तक अमरीकी सेना में सैनिकों की संख्या घट कर साढ़े चार लाख रह जाएगी।
 
 
 
अमरीकी सैनिकों की संख्या 2012 में 5.7 लाख थी।
 
 
 
फ़्रांस प्रेस के साथ बातचीत में अमरीकी विदेश मंत्रालय के अधिकारी ने अपना नाम ज़ाहिर न करने की शर्त पर इस ख़बर की पुष्टि की है, लेकिन पेंटागन ने अभी तक इस पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
 
 
 
सैनिकों की संख्या में इतनी बड़ी कटौती की बातें 2014 की शुरुआत से ही हो रही हैं। उस समय तत्कालीन अमरीकी रक्षा मंत्री चक हेगेल ने सैनिकों की संख्या को 4.5 लाख करने की बात कही थी।
 
 
 
यह रिपोर्ट अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की घोषणा के एक दिन बाद आई है, जिसमें ओबामा ने कहा थि कि वाशिंगट इराक़ और सीरिया में आईएसआईएल के ख़िलाफ़ अभियान में तेज़ी लाना चाहता है। msm
 
 


source : irib.ir
0
0% (نفر 0)
 
نظر شما در مورد این مطلب ؟
 
امتیاز شما به این مطلب ؟
اشتراک گذاری در شبکه های اجتماعی:

latest article

तालेबान और आईएस आतंकवादियों के ...
वहाबी टोले के बारे में पैग़म्बर ...
हज़रत अली . की नसीहत।
इस्लाम दुश्मन शक्तियाँ ईरान को ...
अल-क़ायदा का कमांडर मारा गया
म्यांमार की दशा अत्यंत दयनीयः ...
सऊदी आतंकवादियों ने एक शिया जवान ...
गत 1 वर्ष में ढ़ाई लाख बच्चों को ...
कर्बला में इराक़ी शिया और सुन्नी ...
अमेरिका सबसे बड़ा शैतान, अपनी ...

 
user comment