अबनाः मूसिल की नूरी मस्जिद पर इराक़ी बलों के नियंत्रण के बाद इराक़ी टीवी ने यह घोषणा की है। इराक़ के रक्षा मंत्रालय ने भी एक बयान जारी करके कहा है कि अब मूसिल में कोई भी इलाक़ा दाइश के कंट्रोल में नहीं है। नैनवा अभियान के कमांडर अब्दुल अमीर यारल्लाह ने गुरुवार को घोषणा की कि इराक़ के सुरक्षा बलों ने अन्नूरी मस्जिद और हुदबा व सरजख़ाना क्षेत्रों को आतंकियों के चंगुल से मुक्त करा लिया है।
ज्ञात रहे कि जून 2014 में मूसिल पर तकफ़ीरी आतंकियों के क़ब्ज़े के बाद दाइश के सरग़ना अबू बक्र अलबग़दादी ने अन्नूरी मस्जिद में इराक़ व सीरिया में कथत इस्लामी ख़िलाफ़त का एेलान किया था। इसी वजह से यह मस्जिद आतंकियों के लिए बड़ी अहम थी। दाइश ने कुछ दिन पहले इस मस्जिद को धमाके से उड़ा दिया था जिसे इस गुट की ओर से अपनी पराजय की घोषणा समझा जा रहा था।