कफ़ीरी आतंकवादी गुट आईएसआईएल ने चरमपंथी गुट तालेबान पर गंभीर आरोप लगाते हुए उसको झूठा और पश्चिमी देशों का एजेंट बताया है।
अल-आलम टीवी नेटवर्क की रिपोर्ट के अनुसार इराक़ के बीजी रीफ़ायनरी के पास से जारी वीडियो में आईएसआईएल के एक आतंकवादी को दिखाया गया है जो अफ़ग़ानिस्तान में मौजूद अपने साथियों को अफ़ग़ानिस्तान के आंतरिक मतभेद से बचने के लिए कह रहा है।
जारी वीडियो में तकफ़ीरी आतंकवादी कह रहा है कि तालेबान प्रमुख मुल्ला उमर के मरने की ख़बर जो मीडिया में चल रही है कि वह कई साल पहले मर चुका था वह सही है, उसने कहा कि हम पहले से यह बात जानते थे और इसके अतिरिक्त तालेबान के बारे में हम बहुत सी राज़ की बातों को जानते हैं।
तकफ़ीरी आतंकवादी गुट आईएसआईएल के आतंकी ने तालेबान पर आरोप लगाया कि तालेबान ने संयुक्त राष्ट्र संघ सहित अमरीका और पश्चिमी देशों को आश्वस्त किया है कि वह उनके विरुद्ध कार्यवाही नहीं करेगा और इसी संबंध में तालेबान ने अपने राजनायीकों और सदस्यों को पश्चिमी देशों की यात्रा पर भी भेजा था।
आईएसआईएल ने अपने वीडियो संदेश में कहा है कि अफ़गान तालेबान के झूठ और इस गुट के पश्चिमी देशों के साथ अच्छे संबंध उजागर हो चुके हैं और अब यह बात किसी से नहीं छुपी है।
आईएसआईएल की ओर से जारी वीडियो में यह दावा किया गया है कि वे शीघ्र तालेबान के ख़िलाफ़ मौजूद और साक्षों का रहस्याद्घाटन करेंगे।
ज्ञात रहे कि आईएसआईएल की ओर से यह वीडियो संदेश ऐसी स्थिति में जारी किया गया है जब तालेबान और अल-क़ायदा के बीच संबंधों में मज़बूती आई है और अल-क़ायदा ने तालेबान के नए सवयंभू ख़लीफ़ा की बैअत अथार्त अज्ञापालन का वचन दिया है।
source : abna