एक आतंकवादी गुट ने ज़ायोनी शासन के नेतृत्व और उसके समर्थन में गोलान की पहाड़ियों और अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन की सीमा पर स्वयंभू सरकार की स्थापना कर दी है।
अलआलम टीवी चैनेल की रिपोर्ट के अनुसार अलयरमूक शहीद बटालियन नामक आतंकवादी गुट का गोलान की पहाड़ियों वाले कुछ सीमावर्ती क्षेत्र पर नियंत्रण है। इस आतंकवादी गुट के मुखिया का नाम अलख़ाल है। गुट का सरग़ना कहता है कि अभी इस आतंकवादी गुट ने आईएसआईएल की बैअत की घोषणा नहीं की है किंतु ज़ायोनी शासन के नेतृत्व में इसने आईएसआईएल जैसी स्वयंभू सरकार की स्थापना कर दी है।
उधर लेबनान के समाचारपत्र अलअख़बार ने लिखा है कि लगभग दो सप्ताह पूर्व जार्डन के सीमा सुरक्षाबल के कमांडर साबिर अलमहायरा ने कहा था कि सीरिया और लेबनान की सीमा के निकट कोई भी आतंकवादी गुट मौजूद नहीं है किंतु ज़ायोनी समाचारपत्र और विशेषकर इस शासन के टीकाकार, अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन की सीमाओं के निकट आईएसआईएल की मौजूदगी की बातें कहते आ रहे हैं।
हालिया दिनों में कुछ वेबसाइट्स ने कुछ सशस्त्र लोगों द्वारा अलयरमूक शहीद बटालियन नामक आतंकवादी गुट के मुखिया अलख़ाल से बैअत करने के चित्र प्रकाशित किये थे। इन लोगों के हाथों में आईएसआईएल का झंडा था। (QR)
source : irib.ir