बुरकीनाफ़ासो में सेना ने विद्रोह करके देश का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है।
इस अफ़्रीक़ी देश में राष्ट्रीय चुनाव से कुछ सप्ताह पहले ही सेना ने एक बयान जारी करके विद्रोह की पुष्टि की है और कहा है कि अब देश का नियंत्रण उसके हाथ में है। गुरुवार को देश के रेडियो और टीवी से प्रसारित होने वाले इस बयान में कहा गया है कि अंतरिम सरकार को भी भंग कर दिया गया है। यह बयान राष्ट्रपति गारद के सदस्यों द्वारा अंतरिम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को गिरफ़्तार किए जाने के एक दिन बाद सामने आया है। ज्ञात रहे कि बुरकीनाफ़ासो में 11 अक्तूबर को चुनाव आयोजित होने वाले थे जिससे इस देश में प्रजातंत्र के मज़बूत होने की आशा थी।
इस बीच संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव बान की मून ने बुरकीनाफ़ासो में अंतरिम सरकार के विरुद्ध सैन्य विद्रोह की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इस देश के अंतरिम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को तत्काल रिहा किए जाने की मांग की है। अफ़्रीक़ा संघ और पश्चिम अफ़्रीक़ी देशों के आर्थिक संघ ने भी विद्रोह की निंदा करते हुए विद्रोहियों को अपहरणकर्ताओं की संज्ञा दी है। (HN)
source : abna