ईरान के उप विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने कहा है कि मिना दुर्घटना में हताहत होने वाले ईरानी हाजियों की लाशें, शीघ्र ही ईरान पहुंचा दी जाएंगी।
उन्होंने समाचार एजेन्सी इस्ना से बात करते हुए कहा कि मिना दुर्घटना में हताहत होने वाले 135 हाजियों की लाशें, आशा है कि मंगलवार की शाम तक ईरान पहुंचा दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय का एक प्रतिनिध मंडल शीघ्र ही जेद्दा के लिए रवाना होगा जबकि सांस्कृतिक मंत्री के सऊदी अरब के दौरे के लिए वार्ताएं जारी हैं। उन्होंने सऊदी अधिकारियों से मांग की है कि लापता लोगों की तलाश और हताहत होने वालों के शवों तथा घायलों को ईरान पहुंचाने की प्रक्रिया को तेज़ करने के लिए आवश्यक सहयोग करें।
दूसरी ओर ईरान की हज कमेटी के प्रमुख सईद अवहदी ने मिना दुर्घटना में हताहत होने वाले ईरानी हाजियों की संख्या में वृद्धि की सूचना दी है। उन्होंने बताया कि अब तक 169 शवों की पहचान हो गयी है जबकि 297 हाजियों के बारे में अभी तक कोई सूचना नहीं है।
ईरान की हज कमेटी के प्रमुख ने बताया कि हमारे सहयोगी ताएफ़, मक्के और जद्देह के अस्पतालों और कोल्ड स्टोर में शवों को पहचानने में व्यस्त हैं और अगले कुछ दिनों में स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो जाएगी।
source : abna24