पाकिस्तान के एक न्यायालय ने इस देश के एक नेता को 81 साल क़ैद की सज़ा सुनाई है।
पाकिस्तान के एक आतंकवाद निरोधक न्यायालय ने मुत्तहेदा क़ौमी मूवमेंट (MQM) के प्रमुख अल्ताफ़ हुसैन को राष्ट्र विरोधी भाषण देने तथा हिंसा भड़काने के मामले में 81 साल जेल की सज़ा सुनाई है। गिलगित शहर में आतंकवाद निरोधक अदालत के न्यायाधीश राजा शाहबाज़ ख़ान ने 1992 से लंदन में रह रहे अल्ताफ़ हुसैन को 81 साल जेल की सजा सुनाई तथा उन पर 24 लाख पाकिस्तानी रुपये का जुर्माना भी लगाया। न्यायाधीश ने सिंध के पुलिस महानिरीक्षक को आदेश दिया कि वे न्यायालय के आदेश को लागू करें क्योंकि अल्ताफ़ हुसैन कराची के निवासी हैं। न्यायालय ने प्रशासन को यह भी आदेश दिया कि एमक्यूएम प्रमुख की संपत्तियां ज़ब्त की जाएं और उनकी नीलामी की जाए।
ज्ञात रहे कि एमक्यूएम प्रमुख अल्ताफ़ हुसैन ने इस साल सेना और दूसरी सुरक्षा संस्थाओं की कई बार आलोचना की है। उन्होंने जुलाई महीने में नैटो और संयुक्त राष्ट्र संघ से मांग की थी कि वे कराची में सेना भेजें। उन पर पकिस्तान के कई शहरों में राष्ट्रद्रोह, हिंसा भड़काने और शासन तथा सशस्त्र सेनाओं के ख़िलाफ़ भाषण करने के आरोपों में दर्जनों मामले दर्ज हैं। (HN)
source : irib