फ़िलिस्तीन में जारी ज़ायोनी शासन के अपराधों के विरोध में लंदन में बहुत बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुए।
फ़िलिस्तीन में जारी ज़ायोनी शासन के अपराधों के विरोध में लंदन में बहुत बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुए।
ब्रिटिश कार्यकर्ताओं ने लंदन में इस्राईल के दूतावास के समाने प्रदर्शन किया और फ़िलिस्तीनियों से अपनी एकजुटता की घोषणा की। कार्यकर्ताओं के हाथों में प्लेकार्ड थे और उन्होंने ज़ायोनी शासन से मांग की कि फ़िलिस्तीनियों के विरुद्ध अपने अपराध बंद करे।
यह प्रदर्शन पश्चिमी तट और ग़ज़्ज़ा पट्टी में ज़ायोनी शासन की आपराधिक कार्यवाहियों के विरोध में आक्रोश दिवस मनाए जाने के एक दिन बाद हुए।
अकतूबर महीने में फ़िलिस्तीन में इस्राईली हिंसा की नई लहर उठी है जिसमें अब तक 40 से अधिक फ़िलिस्तीनी शहीद हो चुके हैं। इस्राईली हमलों में घायल होने वाले फ़िलिस्तीनियों की संख्या सैकड़ों में है। (Ah)
source : irib