ईरान की थलसेना ने मंगलवार से दो दिवसीय सैन्य अभ्यास शुरु किया है।
मोहम्मद रसूलुल्लाह अभ्यास का यह तीसरा चरण पूर्वोत्तरी ईरान के तुर्बतजाम में मंगलवार को शुरु हो गया है। ईरान की थलसेना के कमान्डर अहमद रज़ा पूरदस्तान ने तुर्बतजाम में पत्रकारों से कहा, “तुर्बतजाम में दो दिवसीय अभ्यास के दौरान भारी तोपख़ानों से गोलाबारी, बक्तरबंद व प्यादा टुकड़ियों के ज़रिए फ़र्ज़ी दुश्मन के ठिकानों पर भारी ज़मीनी व हवाई फ़ायरिंग, तथा ज़मीन पर रक्षा कार्यवाहिंया की जा रही हैं।”
पूरदस्तान ने कहा कि ईरान की थलसेना के तीसरे चरण के मोहम्मद रसूलुल्लाह अभ्यास में हेलीबोर्न और हेलीबोर्न विरोधी कार्यवाही, घायलों को पहुंचाना, वायु सैनिकों की हेलीकाप्टर स्लिंग और नई रणकौशल की कार्यवाही, शामिल है। इस अभ्यास में ईरानी थलसेना के इंजीनियरों व विशेषज्ञों द्वारा बनाए गए हथियार इस्तेमाल किए जा रहे हैं।
ईरान की थलसेना के कमान्डर ने कहा कि मोहम्मद रसूलुल्लाह सैन्य अभ्यास का उद्देश्य रणकौशल को बढ़ाना तथा रक्षा व निवारक तैयारी करना है। (MAQ/N)
source : irib