इस्लामी क्रान्ति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा हज़रत ईसा मसीह के जन्म दिवस के मौक़े पर ईरानी ईसाई शहीद के घर गए। शनिवार को @khamenei_ir द्वारा ट्वीटर अकाउंट पर पोस्ट की गयी तस्वीर में वरिष्ठ नेता ईरान-इराक़ जंग में शहीद हुए ईसाई शहीद की मां से मुलाक़ात करते दिखाई दे रहे हैं। वरिष्ठ नेता ने कहा, “सिपाही में मेहनत का स्रोत मां की मेहनत होती है।”
इस्लामी क्रान्ति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा हज़रत ईसा मसीह के जन्म दिवस के मौक़े पर ईरानी ईसाई शहीद के घर गए।
शनिवार को @khamenei_ir द्वारा ट्वीटर अकाउंट पर पोस्ट की गयी तस्वीर में वरिष्ठ नेता ईरान-इराक़ जंग में शहीद हुए ईसाई शहीद की मां से मुलाक़ात करते दिखाई दे रहे हैं।
वरिष्ठ नेता ने कहा, “सिपाही में मेहनत का स्रोत मां की मेहनत होती है।”
वरिष्ठ नेता के बयान की आधिकारिक वेबसाइट Khamenei.ir के अनुसार, इस मुलाक़ात के बारे में और ब्योरा आज रविवार को जारी किया जाएगा।
यह तस्वीर ट्वीटर पर 26 दिसंबर 2015 को पोस्ट हुयी है जिसमें वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा सय्यद अली ख़ामेनई ईरानी ईसाई शहीद के घर में बैठे दिखाई दे रहे हैं।
source : abna24