इराक़ के पूर्व प्रधानमंत्री तथा वर्तमान उप राष्ट्रपति ने इराक के विघटन के प्रति चेतावनी दी है।
नूरी मालेकी ने कहा है कि इराक़ संकट के समाधान की आड़ में इस देश को धर्म और जाति के आधार पर बांटने के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों पर सुरक्षाबलों और स्वयंसेवी बलों के आक्रमण ने उस षडयंत्र को विफल बना दिया जिसका उद्देश्य, राजधानी बग़दाद का तख़्ता पलटना था।
नूरी मालेकी ने कहा कि इराक़ियों को देश के विघटन के हर षडयंत्र को विफल बनाने के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि शत्रु ने रणक्षेत्र में विफलता के बाद सुरक्षा बलों और स्वयंसेवियों की छवि को बिगाड़ने के साथ ही जातिवाद और सांप्रदायिकता को हवा देना शुरू कर दिया है।
ज्ञात रहे कि पिछले कुछ सप्ताहों के दौरान इराक़ में कुछ अरब और पश्चिमी देशों की ओर से इस प्रकार की कार्यवाहियां की जा रही हैं जिन्हें राजनैतिक टीकाकार, इराक़ के विघटन के समान मान रहे हैं।
source : abna24