अबनाः वहाबी आतंकी संगठन दाइश ने मूसेल की नूरी जामा मस्जिद को बम धमाकों से उड़ा दिया है । ज्ञात रहे कि ८०० साल प्राचीन नूरी मस्जिद से ही वहाबी आतंकी संगठन दाइश के मुखिया अबूबकर अल बग़दादी ने अपनी खिलाफत का ऐलान किया था । इराकी प्रधामंत्री हैदर एबादी ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह घटना इस बात की पुष्टि करती है कि वहाबी आतंकी संगठन दाइश ने अपनी पराजय स्वीकार कर ली है । इराक संसद के अध्यक्ष सलीम अल जबूरी ने नूरी मस्जिद को आतंकवादी धमाकों से शहीद किये जाने पर कहा कि यह घटना आतंकवादियों की गन्दी सोच और बीमार मानसिकता का पता देती है । "हम आ रहे हैं नैनवा" अभियान के कमांडर ने नूरी मस्जिद को धमाकों से उड़ाए जाने को ऐतिहासिक अपराध बताया है। ज्ञात रहे कि वहाबी आतंकी संगठन दाइश ने इराकी सुरक्षा बलों द्वारा चारों ओर से घिर जाने के बाद बुधवार रात को इस मस्जिद को धमाकों से उड़ा दिया था । यह मस्जिद ८०० साल पुरानी थी तथा इराक के दूसरे सबसे बड़े शहर की पहचान थी। वहाबी आतंकी संगठन के सरगना अबू बकर ने इसी मस्जिद से अपनी खिलाफत का ऐलान किया था।