भारत ने आईएस की विचाराधारा का प्रसार करने वाली 90 वेबसाइटों को बंद कर दिया है।
भारतीय अधिकारियों ने जानकारी दी है कि पश्चिमी महाराष्ट्र में दाइश के बारे में युवकों को प्रभावित करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली 90 वेबसाइटों को ब्लॉक कर दिया गया है।
शिनहुआ समाचार एजेन्सी के अनुसार महाराष्ट्र की एटीएस अर्थात एंटी टेररिज़्म स्कॉवड के चीफ़ विवेक फणसालकर ने कहा कि महाराष्ट्र और देश भर के 10 से 12 राज्यों में आईएस का प्रभाव साफ तौर पर दिख रहा है। एटीएस का कहना है कि भारत के विभिन्न क्षेत्रों में दाइश के समर्थकों की खोजबीन जारी है।
इससे पहले दाइश की ओर से यह घोषणा की गई थी कि वह 26 जनवरी के कार्यक्रम में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला करवा सकता है।
ज्ञात रहे कि पिछले कुछ दिनों में भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने देश भर से आईएस का समर्थन करने वाले लगभग दो दर्जन लोगों को पकड़ा है।
source : abna24