भारत के प्रमुख मुस्लिम संगठनों ने दाइश और अलक़ादा के साथ संबन्ध के आरोप में की जाने वाली गिरफ़्तारियों की निंदा की है।
इन मुस्लिम संगठनों ने भारत सरकार से मांग की कि दाइश एवं अलकायदा जैसे आतंकवादी संगठनों से कथित तौर पर संबंध रखने के आरोप की जा रही गिरफ्तारियों के सिलसिले को तत्काल बंद किया जाए। भारत के मुस्लिम संगठनों का कहना है कि देश के मुस्लिम समाज का इन आतंकवादी संगठनों से दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है।
नई दिल्ली में भारतीय प्रेस क्लब में जमाते इस्लामी हिंद, आल इंडिया मुस्लिम मजलिसे मुशाविरत, जमीयते ओलमाए हिंद, जमीयते अहले हदीस, आल इंडिया मिल्ली काउंसिल और वेलफेयर पार्टी आफ इंडिया ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में दाइश जैसे आतंकवादी गुट की संयुक्त रूप में भर्त्सना की। भारत के इन मुस्लिम संगठनों का कहना है कि दाइश एक आतंकवादी गुट है जिसका इस्लाम से कोई लेनादेना नहीं है।
भारत के मुस्लिम संगठनों का कहना है कि हम दाइश की ओर से इस्लाम के नाम पर फैलाई जा रही हिंसा की संयुक्त रूप में निंदा करते हैं। मुस्लिम संगठनों ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे के समय दिए गए एक बयान और हाल ही में इस देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह के एक वकत्व्य का हवाला देते हुए कहा कि भारतीय मुस्लिम नौजवानों का दाइश से कोई संबंध नहीं है क्योंकि भारतीय मुस्लिम समाज ने हमेशा आतंकवाद की भर्त्साना की है।
source : abna24