अहलेबैत समाचार एजेंसी अबना की रिपोर्ट के अनुसार आज शनिवार की सुबह से सीरिया में युद्धविराम की आधारिक तौर पर शुरूआत हो गई है। अल-आलम टीवी की रिपोर्ट के अनुसार सुरक्षा परिषद ने सीरिया में युद्दविराम को लेकर अमेरिका और रूस के बीच बनी सहमति पर अपनी मोहर लगा दी है। इस सहमति के अनुसार यह युद्धविराम आईएस और जिबहतुन्नुस्रह आतंकवादी गुटों के कंट्रो
अहलेबैत समाचार एजेंसी अबना की रिपोर्ट के अनुसार आज शनिवार की सुबह से सीरिया में युद्धविराम की आधारिक तौर पर शुरूआत हो गई है।
अल-आलम टीवी की रिपोर्ट के अनुसार सुरक्षा परिषद ने सीरिया में युद्दविराम को लेकर अमेरिका और रूस के बीच बनी सहमति पर अपनी मोहर लगा दी है।
इस सहमति के अनुसार यह युद्धविराम आईएस और जिबहतुन्नुस्रह आतंकवादी गुटों के कंट्रोल वाले क्षेत्रों को छोड़ कर सीरिया के सभी शहरों में लागू होगा।
रूस के राष्ट्रपति व्लादमीर पुतिन ने घोषणा की है कि जिन गुटों ने युद्धविराम को स्वीकार किया है उन पर सीरियाई सेना और रूसी युद्धक विमान हमले नहीं करेंगे लेकिन यह युद्धविराम आईएस और जिबहतुन्नुस्रह आतंकवादी गुटों के कंट्रोल वाले क्षेत्रों में लागू नहीं होगा।
source : abna24