र्की के दयार बक्र शहर में कार बम के एक विस्फोट में तीन व्यक्ति हताहत और 22 अन्य घायल हुए हैं।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को यह धमाका उस समय हुआ जब पुलिस की एक गाड़ी, विस्फोटकों से भरी गाड़ी के पास से गुज़र रही थी। आरंभिक रिपोर्टों में बताया गया है कि इस धमाके में एक पुलिसकर्मी और दो राहगीर मारे गए जबकि 9 पुलिसकर्मियों समेत 22 लोग घायल हो गए। धमाके के कारण आस-पास की इमारतों को भी नुक़सान पहुंचा है। अभी तक किसी भी गुट ने इस आतंकवादी विस्फोट की ज़िम्मेदारी नहीं ली है।
मंगलवार की सुबह भी पूर्वी तुर्की के वान शहर में एक धमाका हुआ था जिसमें दो पुलिसकर्मी मारे गए और एक अन्य घायल हो गया। तुर्की के पूर्वी और दक्षिण पूर्वी कुर्द बाहुल्य इलाक़ों में पिछले दस महीने से पीकेके और तुर्क सैनिकों के बीच रक्त रंजित झड़पें हो रही हैं जिनमें सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं।
source : abna24