सीरिया की सरकारी समाचार एजेन्सी साना की रिपोर्ट के अनुसार, सीरिया की सेना और स्वयं सेवी बलों ने उत्तरी हमा के ख़रबतुन्नाक़ूस नामक क्षेत्र में तकफ़ीरी आतंकियों के ठिकानों और अड्डों को निशाना बनाया जिसमें दस आतंकी मारे गये जबकि दसियों अन्य घायल हुए हैं।
सीरिया की सरकारी समाचार एजेन्सी साना की रिपोर्ट के अनुसार, सीरिया की सेना और स्वयं सेवी बलों ने उत्तरी हमा के ख़रबतुन्नाक़ूस नामक क्षेत्र में तकफ़ीरी आतंकियों के ठिकानों और अड्डों को निशाना बनाया जिसमें दस आतंकी मारे गये जबकि दसियों अन्य घायल हुए हैं। यह एेसी स्थिति में है कि सेना इस प्रकार हमा प्रांत के आस पास से आतंकियों को खदेड़ने के लिए अपने व्यापक अभियान को जारी रखे हुए है।
दूसरी ओर दक्षिणी सीरिया के दरआ प्रांत के उत्तर में स्थित बुवैज़ान क्षेत्र में एक धमाका हुआ जिसमें नुस्रा फ़्रंट के कई आतंकी मारे गये। ज्ञात रहे कि वर्ष 2011 से सीरिया को अमरीका और उसके घटकों के समर्थित आतंकियों के व्यापक हमलों सामना है जो इस देश की क़ानूनी सरकार को गिराने के लिए सरकारी बलों से लड़ रहे हैं।
source : abna24