अरब देशों के क़बीलों के संघ के प्रमुख मुईन अल-जर्बा ने ईरान को शक्तिशाली क्षेत्रीय शक्ति बताया है।
अल-जर्बा ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा कि कुछ लोग इस सच्चाई को स्वीकार नहीं करना चाहते कि अब ईरान क्षेत्र की वास्तविक शक्ति में परिवर्तित हो चुका है।
उन्होंने कहा कि सीरिया ने भी यह साबित कर दिया है कि वह दुश्मन के सामने डट सकता है और प्रतिरोध का केन्द्र बना रह सकता है।
अल-जर्बा का कहना था कि यह वह सच्चाई है, जिसे कुछ लोग स्वीकार करना नहीं चाहते हैं और शुतुरमुर्ग़ की तरह रेत में अपना सिर छिपाकर इसे अनदेखा करना चाहते हैं।
क्षेत्र को अस्थिर करने के लिए सऊदी अरब की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सऊदी अरब की नीतियां अमरीका और इस्राईल के हित में हैं।
अल-जर्बा के अनुसार, सऊदी अरब की ग़लत नीतियों के बावजूद, सीरिया और यमन में लोकतंत्र, आज़ादी और मानवाधिकार की बातें करके सऊदी सरकार सबको हैरत में डाले हुए है।
उन्होंने कहा कि सऊदी अरब हौसियों को पराजित करने में पूर्ण रूप से असफल हो गया है और जो देश यमन जैसे छोटे और निर्धन देश के मुक़ाबले में सफल नहीं हो सकता वह क्षेत्रीय या अंतरराष्ट्रीय चुनौतियों का किस प्रकार सामना कर सकता है।
source : abna24