दन स्थित सीरिया के ह्यूमन राइट्स वाच ने सोमवार को कहा है कि जब से सीरिया में रूस के हवाई हमले आरंभ हुए हैं तब से लगभग 4 हज़ार 241 आतंकी मारे जा चुके हैं।
लेबनान की अलअहद वेबसाइट के अनुसार, सीरिया के ह्यूमन राइट्स वाच ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इनमें दो हज़ार 270 आतंकियों का संबध दाइश से था जबकि नुस्रा फ़्रंट, हिज़्बे इस्लामी तुर्किस्तानी और अन्य आतंकी गुटों के एक हज़ार 971 आतंकी हैं।
अलयौमुस्साबे की वेबसाइट ने भी सीरिया के ह्यूमन राइट्स वाचन के हवाले से रिपोर्ट दी है कि उत्तरी और पश्चिमी उत्तरी क्षेत्र रक़्क़ा में पिछले छह दिनों के दौरान डेमोक्रेटिक लड़ाकों के साथ होने वाली झड़पों में 61 दाइश के आतंकी मारे गये।
सीरिया के कुर्दों ने मंगलवार से सीरिया में दाइश की राजधानी रक़्क़ा पर कार्यवाही आरंभ की। रक़्क़ा वह पहला क्षेत्र है जिस पर दाइश ने 2013 में सबसे पहले क़ब्ज़ा किया था और उसके बाद उसने अन्य क्षेत्रों पर नियंत्रण करके सीरिया सरकार के विरोधियों को खदेड़ दिया था।
source : abna24