इराक़ के वरिष्ठ शिया धर्मगुरू आयतुल्लाहिल उज़मा सीस्तानी ने बहरैन के प्रख्यात शिया धर्मगुरू शैख ईसा क़ासिम से समरसता जताई है।
अलआलम टीवी के अनुसार आयतुल्लाह सैयद अली सीस्तानी ने शैख़ ईसा क़ासिम से टेलीफ़ोन पर बात करते हुए उनके भरपूर समर्थन की घोषणा की है। उन्होंने बुधवार की रात बहरैनी जनता के आंदोलन के आध्यात्मिक पिता और वरिष्ठ धर्मगुरू शैख़ ईसा क़ासिम से टेलीफ़ोन पर बात करते हुए उनके भरपूर समर्थन की घोषणा की और कहा कि उनकी नागरिकता रद्द करने संबंधी बहरैन की आले ख़लीफ़ा सरकार की कार्यवाही से उन्हें कोई क्षति नहीं पहुंचेगी। आयतुल्लाह सीस्तानी ने शांतिपूर्ण ढंग से बहरैनी जनता के अधिकारों की रक्षा में शैख़ ईसा क़ासिम के प्रयासों की सराहना की और बल देकर कहा कि उनकी रक्षा के लिए उनसे जो भी बन पड़ेगा उसे करने में वे संकोच से काम नहीं लेंगे।
ज्ञात रहे कि बहरैन के गृहमंत्रालय ने सोमवार को इस देश के प्रख्यात शिया धर्मगुरू शैख़ ईसा क़ासिम पर निराधार आरोप लगा कर उनकी नागरिकता रद्द कर दी है।
source : abna24