इराक़ के फ़ल्लूजा नगर की घेरबंदी हो जाने के बाद अपनी पराजय से भयभीत आतंकी संगठन दाइश द्वारा जारी किया गया अंतिम सरकुलर बरामद हुआ है इराक़ी स्वयंसेवी ब
इराक़ के फ़ल्लूजा नगर की घेरबंदी हो जाने के बाद अपनी पराजय से भयभीत आतंकी संगठन दाइश द्वारा जारी किया गया अंतिम सरकुलर बरामद हुआ है
इराक़ी स्वयंसेवी बलों से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इस सरकुलर में दाइश ने फ़ल्लूजा में टेलीफ़ोन और इंटरनेट के प्रयोग पर रोक लगाई थी।
दाइश ने यह सरकुलर आम लोगों को इराक़ी सुरक्षा बलों से संपर्क बनाने और आतंकियों के विरुद्ध जासूसी से रोकने के लिए जारी किया था।
सूत्रों का कहना है कि फ़ल्लूजा में संपूर्ण पराजय से पहले दाइश का यह अंतिम सरकुलर था।
बताया जाता है कि दाइश के क़ब्ज़े से फ़ल्लूजा शहर के निकल जाने के बाद आतंकी संगठन बहुत कमज़ोर पड़ चुका है।
source : abna24