हलेबैत समाचार एजेंसी अबनाः ज़ायोनी सैनिकों ने एक और फ़िलिस्तीनी युवा को गोली मार कर शहीद कर दिया। फ़िलिस्तीनी सूत्रों के अनुसार पश्चिमी जॉर्डन के नाबलस शहर में स्थित हवारह पास के पास एक फिलिस्तीनी युवा, इस्राईली सैनिकों की गोलीबारी में शहीद हो गया। फिलिस्तीन सूचना केंद्र ने आधिकारिक आंकड़ों के हवाले से बताया
अहलेबैत समाचार एजेंसी अबनाः ज़ायोनी सैनिकों ने एक और फ़िलिस्तीनी युवा को गोली मार कर शहीद कर दिया। फ़िलिस्तीनी सूत्रों के अनुसार पश्चिमी जॉर्डन के नाबलस शहर में स्थित हवारह पास के पास एक फिलिस्तीनी युवा, इस्राईली सैनिकों की गोलीबारी में शहीद हो गया।
फिलिस्तीन सूचना केंद्र ने आधिकारिक आंकड़ों के हवाले से बताया है कि पहली अक्तूबर 2015 से जारी इस्राईल विरोधी आंदोलन इंतिफ़ादा-ए-कुद्स के दौरान दो सौ तीस से अधिक फ़िलिस्तीनी शहीद हो चुके हैं।
इसी अवधि के दौरान जायोनी सैनिकों की गोलीबारी में कम से कम सोलह हजार फिलिस्तीनी घायल भी हुए हैं। ज़ायोनी सैनिकों के आपराधिक कार्यवाई के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करते हुए फिलिस्तीनियों ने भी तैंतीस सैनिकों को मार गिराया है।
source : abna24