अहलेबैत समाचार एजेंसी अबनाः प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सैकड़ों अमेरिकी नागरिक शिकागो की सड़कों पर आए और उन्होंने पुलिस के हाथों एक काले युवक की हत्या पर नाराज़गी जताई। प्रदर्शनकारियों ने अपने हाथों में ऐसे बैनर और प्ले कार्ड उठा रखे थे जिन पर अश्वेतों का जीवन भी महत्वपूर्ण है जैसे नारे दर्ज थे।
शिकागो शहर के अधिकारियों ने शुक्रवार को एक वीडियो जारी किया था जिसमें पुलिस को अट्ठारह वर्षीय काले किशोरों पर फायरिंग करते हुए दिखाया गया है। यह घटना एक महीने पहले हुई थी और उसकी वीडियो शुक्रवार को जारी की गई है।
शिकागो पुलिस के प्रमुख एडी जॉनसन का कहना है कि फिल्म से पता चलता है कि इस घटना में तीन पुलिसकर्मियों ने नियमों का उल्लंघन किया है। अमेरिका के विभिन्न शहरों में पुलिस के हाथों अश्वेतों की हत्याओं के बाद “अश्वेतों का जीवन भी महत्वपूर्ण है जैसी आंदोलनेम ने जन्म लिया है जबकि पुलिस और न्यायपालिका पर भेदभाव बरतने के आरोप लगाए जा रहे हैं ।
source : abna24