अबनाः कैलिफोर्निया के बर्कले शहर में एक ऐसी मस्जिद का उद्घाटन किया गया है जिसमें मर्द और औरतें एक साथ और एक ही पंक्ति में खड़े होकर नमाज़ पढ़ते हैं।
मोंटे कार्लो रेडियो की साइट ने लिखा है कि पिछले महीने में अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया के बर्कले शहर में इस्लामी शिक्षाओं और आदेशों को धता बताते हुए एक ऐसी मस्जिद का उद्घाटन किया गया है जिसमें मर्द और औरतें एक साथ और एक ही पंक्ति में खड़ी होकर नमाज़ पढ़ती हैं जिसे लेकर इस्लामी देशों में काफी चिंता पाई जा रही है।
मस्जिद का नाम मस्जिदे क़ल्बे मरियम है और उसकी मुतवल्ली मिस राबिया कबीली का कहना है कि इस काम से महिलाओं और पुरुषों को एक नया अनुभव मिलेगा लेकिन जहां इस मस्जिद ने मुसलमानों के बीच चिंता की लहर दौड़ा दी है वहीं सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा हुई है और इसे इस्लामी अहकाम के खिलाफ उठ खड़ा होना कहा जा रहा है।